Vastu Shashtra : Kul Dev - Family God (SK-9)


कुल-देव लगा चित्र दीवार पे, जो होवे कुल-देव । खेल करे बालक कहीं,सूरदास के देव ।। सूरदास के देव, देव अवधपति श्रीराम । मोती चुगते हंस, लेय शारदा का नाम ।। कह ‘वाणी’ कविराज,होगा भवसागरपार । वैतरनी तर जाय, ऐसी रंगो दीवार ।। शब्दार्थ: कुल-देव = पारिवारिक देवता, शारदा = सरस्वती, वैतरनी = स्वर्ग के मार्ग में आने वाली नदी
भावार्थ:

विद्वान गृह स्वामियों को अपने घर की दीवारों पर सर्वप्रथम कल-देव व कल-देवी के चित्र लगाने चाहिए। उसके पश्चात् माखन चोर, कहीं अवधपति श्रीराम का चित्र तो कहीं शारदा का नाम लेकर मोती चुगते हुए हंस । इस प्रकार अलौकिकता लिए हुए सुन्दर सर्व कल्याणकारी चित्र लगावें।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि स्वर्ग-गमन के दौरान वैतरनी नदी भी पूंछ पकड़ कर पार कर सकें इसके लिये पूजा घर में कामधेनु का चित्र अवश्य लगावें। ऐसे मोक्ष-प्रदायी चित्रों से भवन की सभी दीवारें रंग देवें।
वास्तु शास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



1 टिप्पणी:

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर .. आपके और आपके परिवार के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan