Vastu Shashtra : Kharidlo Plot Ayat / Buy A Rectangular Plot (SK-20)


खरीदलो प्लाट आयत आयत भारी आय दे, दे सुन्दर सन्तान । आय सिद्धियाँ दौड़ के, खूब बढाए मान ।। खूब बढ़ाए मान, और बनाय पहलवान । सब शीश यूँ झुकाय, जैसे उनके भगवान ।। कह ‘वाणी’ कविराज, समझ कुरान की आयत। लेय उधार, खरीदलो प्लाट आयत ।।
शब्दार्थ: आयत = आमने-सामने की भुजा समान व चारों कोण समकोण वाली आकृति, कुरान की आयत = इस्लाम धर्म के उपदेश

भावार्थ:
आयताकार प्लाट अच्छी आय व संतानदायक होता है। थोड़ी-सी साधना कर अलौकिक सिद्धियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। सम्मान-वृद्धि के साथ-साथ शरीर भी सुदृढ़ बनता है। समाज के लोगों में आपको इस प्रकार सम्मान मिलता है जैसे आप ही उनके भगवान हैं।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि कुरान की आयत के समान आयताकारप्लाट को आप हर दृष्टि से लाभदायक समझें। यदि धन की कमी हो तो उधार धन लेकर आयताकार भूखण्ड खरीद लेवें। ध्यान रखें भूखण्ड की लम्बाई, चैड़ाई की तुलना में तीन गुनी से अधिक न हो।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



1 टिप्पणी:

संगीता पुरी ने कहा…

अच्‍छी जानकारी !!

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan