Vastu Shashtra : Prabhu yeshu - Lord Christ (SK-8)



प्रभु यीशु ईसाई के सदन में,जो लगवावे क्रास । प्रभु यीशु मंगल करे, दूर करे सब त्रास ।। दूर करे सब त्रास, यवनघर चांद-सितारे। अल्ला-ताला पास, आय कर भाग्य संवारे।। कह ‘वाणी’ कविराज, भवन में एक ओंकार। सिक्ख सदैव प्रसन्न, रह सदन में सपरिवार।।
शब्दार्थ: यीशु = ईसाई धर्मानुसार ईश्वर, यवन = मुसलमान
भावार्थ:

ईसाई बन्धुओं को अपने सदन में क्राॅस का चिन्ह अवश्य लगवाना चाहिए, इससे प्रभु सब संकट दूर करते हुए आनन्द कर देते हैं। मुस्लिम भाईयों द्वारा अपने घरों पर चांद-सितारे बनवाने से भाग्य के सितारे बुलन्दियों को छूते हैं, और अल्ला-ताला आपके मुकाम पर आकर बिगड़ी नसीब संवारते हैं ।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि सिक्ख साथियों द्वारा सदन में एक ओंकार का निशान बनवाने से उस परिवार में सदैव प्रसन्नता बनी रहती है।
वास्तु शास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया




1 टिप्पणी:

Vishal kumawat ने कहा…

good information about indian vastu

vishal kumawat

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan