धनुष सरीखा प्लाट (Bow like a plot)

धनुष सरीखा प्लाट
धनुष सरीखे प्लाट में, चले हृदय पर तीर।
सब बांधव बैरी बने, आँसू बहाय वीर।।
आँसू बहाय वीर, कोई ना पूछे हाल।
होय जिगर का खून, रहे रोज आँखें लाल।।
कह ‘वाणी’ कविराज, बनो तुम उसी सरीखे।
या झट बेचो आप , प्लाट जो धनुष सरीखे।।
शब्दार्थ: हृदय पर तीर = हार्दिक पीड़ा, बांधव = मित्र, बैरीशत्रु, उस सरीखे = उसके जैसे निर्लज्ज होना , दो = त्याग दे
भावार्थ: धनुष जैसी आकृति का भूखण्ड ले लेने पर आए दिन पंगा लेना पड़ता है। मित्रगण शत्रुवत् व्यवहार करते हुए दूर चले जातंे, धैर्य शाली व्यक्ति भी वहाँ अविरल अश्रु बहाते हुए मिलते हंै। कोई उनके कुशल क्षेम पूछने तक नहीं आता। जिगर का खून रिसते रहने से प्रतिदिन आँखें लाल रहती हंै। कई बार तो क्रोध अन्दर का अन्दर घुट-घुट कर रह जाता है।

‘वाणी’ कविराज कहते हंै कि या तो तुम भी पड़ोसी के समान निम्न स्तर के हो जाओ या फिर यह धनुष जैसी आकृति का प्लाट शीघ्र बेच कर चेन की नींद सोओ। कुछ भूमि छोड़ते हुए उसे आयताकार रुप देकर भी सदैव प्रसन्न रह सकते हंै।

img004 copy

कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan