मीठी-मीठी भू जहाँ (Sweet - sweet land where)

मीठी-मीठी भू जहाँ , गंध सुहानी देय।
सब सुख सुलभ होय वहाँ, कृपा-सिंधु सब देय।।

कृपा-सिंधु सब देय, तो बढ़े वंश धन-धान।
सभी देय सम्मान, कोर्ट-कचहरी में मान।।

कह `वाणी´ कविराज, दु:ख-दर्द सब के भागे।
जाय खरीदो प्लाट, भू जहाँ मीठी लागे।।





शब्दार्थ : मीठी लागे = मिट्टी का स्वाद मीठा लगना, भू = भूमि
भावार्थ : विद्वान्-पंडितों के लिए वही आवासीय भूखण्ड सर्वश्रेष्ठ होता है, जिस मिट्टी का स्वाद मीठा एवं गंध सुहानी हो। वहाँ कृपा-सिन्धु के सदैव प्रसन्न रहने से वंश, धन-धान्य और सभी प्रकार के सुख स्वत: बढ़ते हैं। कोर्ट-कचहरी के विवाद आपके पक्ष में निकलने से सम्मान-वृद्धि होती है।
`वाणी´ कविराज कहते हैं कि परिवार के किसी सदस्य के यदि कोई पुराना दु:ख-दर्द है तो वह भी शीघ्र ही दूर हो जावेगा आप तो बस मीठी लगने वाली श्वेत-वणीZ ब्राह्मणी भूमि पर एक आवासीय प्लाट खरीद लो।

कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan