Vastu Shastra : Dakshin Road / Road On Southern Side (SK-35 )






दक्षिण रोड़ दक्षिण पथ की ओर तो, खड़े भई यमराज। आते-जाते जो रहो, लगे कभी आवाज ॥ लगे कभी आवाज, आप पसन्द आजावे । कर पल में बीमार, बिफोर टाइम बुलावे ॥ कह'वाणी' कविराज, दु:ख जाय पीछाछोड़। श्रेष्ठ कुल जन्म होय, रखले दक्षिण का रोड़।
शब्दार्थ: यमराज: मृत्यु के देवता, भई - भ्राता, बिफोर टाइम: समय से पहले
भावार्थ :
सभी जानते हैं कि दक्षिण दिशा में मृत्युदेवता यमराज अपनीखाता बही लिए आँखों परफोटोग्लास का चश्मा लगाकर ट्राफिक पुलिस की भाँति दिन-रात खड़े रहते हैं। मकान का मेन गेट दक्षिण में होने से आपका आना-जाना भी बराबर बना रहेगा, तब तो यमराज किसी भी दिन आपको आवाज दे सकते हैं। बाईचान्स आपका पर्सनल बिहेवियर उन्हें पसन्द आ गया तो एक पल में बीमार कर तुम्हें बिफोर टाईम भी बुला सकते हैं।
'वाणी' कविराज कहते हैं कि असंख्य दुःखों से भरा हुआ यह असार संसार आपका पीछा छोड़ देगा। कुछ वर्षों तक स्वर्ग-निवास के पश्चात् ऊँचे घर में पुनर्जन्म होगा। उक्त सभी बातें चाहते हो तो रखलो, रखलो भाई! तुम दक्षिण दिशा में रोड़ रखलो। पूर्वी भाग की ओर प्रवेश द्वार रख नैऋत कोण सर्वोच रखने पर उसी भूमि से श्रेष्ठ फल प्राप्त होते हैं।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan