Vastu Shastra : Dakshin Dwar Rakho Bada / Keep the Southern Door Big (SK-38)


दक्षिण द्वार रखो बड़ा रखो द्वार चारों दिशा, कर-कर सोच विचार। दक्षिण द्वार रखो बड़ा, बढ़े दिनों-दिन व्यापार ।। बढ़े दिनों-दिन व्यापार, माल सात समुद्र पार। देख दौड़ा-दौड़ा, धन आय आपके द्वार । कह ‘वाणी’ कविराज, बनती नई भाग्य-रेख । सात पीढ़ियाँ खाय, द्वार रखो मुहूर्त देख ।।
शब्दार्थ : मुहूर्त = शुभ समय

भावार्थ:
यदि मुनासिब हो तो चारों दिशाओं में उचित स्थान पर चार द्वार रखने चाहिए, जिनमें दक्षिण दिशा वाला द्वार सबसे बड़ा होने पर व्यापार में दिनों-दिन वृद्धि होती है। सात समुद्रपारव्यापार पहुंच जावेगा। दूर-दूर से धनदौड़ता हॉफता हुआ आकर आपकी ही तिजोरी में स्थाई विश्रामलेगा।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया






कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan