Vastu Shastra : Jina / Stair Case (SK-46)

जीना उनका मकान यूँ बना, उत्तर जीना देय । नीचे डब्ल्यू,सी, बनी, बाथरूम भी देय ।। बाथरूम भी देय, गई लक्ष्मी छोड़ रूम । ढूंढ रहे श्रीमान, गली-गली में अब घूम ।। कह वाणी’ कविराज,बिना मित्र नहीं जीना । जीना बदल जीना, जीना सिखाय जीना ।।
शब्दार्थ: डब्ल्यू,सी, = लेट्रिन, जीना = सीढ़ी/जीवन

भावार्थ:

उत्तर दिशा में जीना ही नहीं बनाया बल्कि उसके नीचे लेट्रीन व बाथरूम भी बना दिये । तत्काल प्रभाव से लक्ष्मी नाराज होकर उनका भवन छोड़ कर चली गई । इस दोष को तो गृह-स्वामी समझ नहीं पाए और अब बड़ी टार्च लेकर उसे गली-गली में घूम-घूम कर ढूंढ रहे हैं, लेकिन लक्ष्मी दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रही है ।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि सारे मित्र भी अप्रसन्न होकर दूर-दूर चले गए, मित्रों के बिना कैसे जीना संभव होगा । जीवन पहले जैसा फिर हो जाएगा । तुम केवल जीना बदल दो नया जीना आपको नए ढंग से जीना सिखा देगा ।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया


कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan