Vastu Shastra : Pani Ka Tank / Water Tank (SK-49)


पानी के टैंक रच पानी के टैंक को, ईशान कोण जाय । मान आपका यूँ बढ़े, लक्ष्मी दौड़ी आय ॥ लक्ष्मी दौड़ी आय, टैंक रखना विषम नाप। गहरा जितना होय, होय उतने धनी आप॥ कह'वाणी' कविराज, आप राजा वह रानी। भरे दासी पानी, होंगे न आप पानी-पानी॥ शब्दार्थ: ईशान = भवन के पूर्व-उत्तर का भाग, विषम नाप = 1,3,5,7 फीट या मीटर पानी = पानी होना = बहत लज्जित होना
भावार्थ:

पानी का टैंक सदैव भवन के ईशान कोण में ही होना चाहिए । उसकी लम्बाई, चैड़ाई और गहराई का सीधा संबंध धन-वृद्धि से है । आप जितने धनवान होना चाहते है । उतना ही गहरा टैंक बनवावें । ‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि उस भवन में दास दासी पानी भरते हैं व गृह-स्वामी का जीवन राजा-रानी के समान व्यतीत होता है । जीवन-पर्यंत उन्हें कभी पानी-पानी नहीं होना पड़ेगा ।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan