Vastu Shastra: Piramid/ Pyaramid (SK-73)


पिरामिड ठीक करो हे वैद्यजी, नाड़ी-वाड़ी देख । अब जीना मुश्किल लगे, देखो जीवन-रेख। देखो जीवन-रेख, देख कर जेबें सारी। कह वैद्य महाराज, रोग है तुमको भारी ।। कह ‘वाणी’ कविराज, करो सब रोगी ऐसा । नैऋत्य रचो पिरामिड, खर्च ना होगा पैसा ।।
शब्दार्थ: जीवन-रेख = हाथों में आयु बताने वाली रेखा, पिरामिड = मिश्र के पिरामिड जैसी लघु आकृति

भावार्थ:

दिन-दिनस्वास्थ्य गिरते जाने पर वैद्यजी से निवेदन किया कि श्रीमान् नाड़ी और जीवन रेखा देख रोग का उपचार बताओ। हमारी बड़ी-बड़ी जेबें भरी हुई देख कर वैद्यजी बोले अरे ! तुम्हें तो बड़ा भारी रोग लग गया है।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि हे रोगियों ! कृपया अब आप प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का सहारा लेवें । भवन के नैऋत्य कोण में पिरामिड की रचना कर उसके तले बैठनेमात्र से बहुत लाभहोता है। प्रकृति के द्वारा ही ऐसीचमत्कारिक अलौकिक शक्ति प्राप्त होती है, जिससे धीरे-धीरे सभी प्रकार के रोग बिना ही दवा के स्वतः दूर हो जाते हैं, जिससे धन भी खर्च नहीं होता है ।
वास्तुशास्त्री: अमृत लाल चंगेरिया



कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan