Vastu Shastra: Suraj/ (SK-88)



सूरज सूरज किरणें आ रही, है सुन्दर प्रभात । प्रभात किलोलें करे, करे तुतलाय बात। करे तुतलाय बात, होय बात-बात अचरज। अचरज बढ़ता जाय,जाय बाल कर-कर अरज।। कह ‘वाणी’ कविराज, पेड़ यदि रोके सूरज। देओ उसे गिराय, पूजो हर साल सूरज ।।
शब्दार्थ:
अरज = निवेदन, किलोलें = बाल किलकारियाँ, सूरज = जन्मोपरांत जलवा पूजन, प्रभात = प्रातः कालध्बालक का नाम
भावार्थ:
प्रातरूकालीन सूर्य रश्मियाँ पत्तों, डालियों सेछन-छन कर आ रही हैं। प्रभातनामकराजकुमारकिलकारियाँ मारता हुआ तुतलाती बोली में बातें कर रहा है। उसकी प्रत्येक बातमन को प्रिय लगतीहई अचरज का विषय बन रही है।बालक कई प्रकार की फरमाईशें कर-कर के भाग रहा है।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि यदि भवन के पूर्व दिशा में ऐसे बड़े-बड़े पेड़ हों जिनसे सूर्य रश्मियाँ रुक जाती हों तो उनपेड़ों को काट धराशायी कर, उन्हें पुनरू पश्चिम दिशा में लगा दें। सूर्य की किरणें सीधी आने से वंश-वृद्धि ऐसी बढ़ती है कि हर साल पुत्र पाओ और हर साल सूरज पूजो।

वास्तुशास्त्री: अमृत लाल चंगेरिया






कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan