Vastu Shastra : Uchai / Height (SK-51)


हाईट मंजिल पहली जब बने, ऊँची रख हाईट । दूजी में जो कम करे, जेब होय ना टाईट ।। जेब होय ना टाईट, गिनो खिड़की-दरवाजे । ऊपर तुम कम रखो, बजे नित्य नए बाजे ।। कह ‘वाणी’ कविराज, कहे कुछ भीमत कर फिल । सब जल-जल जल जाय, जाय मकान नौ मंजिल ।।
शब्दार्थ: दूजी = दूसरी, बाजे = वाद्य-यंत्र, फिल = किसी बात का बुरा मानना
भावार्थ:
वास्तुशास्त्रानुसार भूतल भवन (ग्राउण्ड फ्लोरप्लान) की ऊँचाईही सर्वाधिक होनी चाहिए, फिर जैसे जैसे ऊपर की मंजिलें बनती जाती हैं, ऊँचाई व खिड़की दरवाजों की कुल संख्या घटती जाती है । इससे आर्थिक संकट नहीं आता है । आखिरी मंजिल से हमेशा खुशियों के नाना प्रकार के बाजे बजते रहते हैं ।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि कोई कुछ भी कहे तुम्हें कदापि नाराज नहीं होना । ईर्ष्यालु व्यक्तियों की जलन से मकान की ऊँचाइयाँ बढती हैं । जब वेजल-जल कर राख होने लगते हैं, तब तलक मकान की नवमीं मंजिल पूर्ण हो चुकी होती है ।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan